Saturday, June 11, 2011

ठाणे जिला हिंदी पत्रकार परिषद् द्वारा मिड-डे के खोजी पत्रकार श्री जे. डे की क्रूर हत्या की कड़ी भर्त्सना

ठाणे जिला हिंदी पत्रकार परिषद् द्वारा मिड-डे के खोजी पत्रकार श्री जे. डे की क्रूर हत्या की कड़ी भर्त्सना

ठाणे जिला हिंदी पत्रकार परिषद् (टीजेडएचपीपी) के अध्यक्ष श्री आलोक भट्टाचार्य और महासचिव श्री प्यारे लाल पाठक ने अंग्रेजी दैनिक मिड-डे के खोजी पत्रकार श्री जे. डे की क्रूर हत्या की कड़ी भर्त्सना करते हुए इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार और मुंबई पुलिस पर डाली है और कहा है कि यह हत्या मुंबई माफिया की करतूत है. उन्होंने कहा कि यदि वित्तीय कारणों से श्री डे का पुलिस संरक्षण नहीं हटाया गया होता तो आज शायद एक असली पत्रकार को असमय अपनी जान नहीं गंवानी पड़ती थी. उन्होंने कहा कि अपनी भुगतान न कर पाने की असमर्थता के कारण श्री दे ने पुलिस संरक्षण लौटा दिया था जबकि मुंबई पुलिस को यह भली-भांति मालुम था कि श्री दे कि जान को भारी खतरा है, फिर भी पुलिस ने उन्हें अपनी जिम्मेदारी पर संरक्षण प्रदान नहीं किया, पुलिस की यह घोर लापरवाही है. श्री भट्टाचार्य ने सभी पत्रकारों को सरकार द्वारा निःशुल्क पुलिस संरक्षण दिए जाने की पुरजोर मांग की है. उन्होंने यह भी मांग की है कि अब यह राज्य सरकार और मुंबई पुलिस का दायित्व है कि वह श्री डे के हत्यारों को अविलम्ब गिरफ्तार करके कड़ी से कड़ी क़ानूनी कार्रवाई करे. उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि श्री डे हत्यारों को अविलम्ब गिरफ्तार नहीं किया गया तो ठाणे जिला हिंदी पत्रकार परिषद् द्वारा शीघ्र ही मंत्रालय पर एक विशाल मोर्चा निकला जाएगा.
Regards
Suresh Tripathi
Working President & PRO
Thane Zila Hindi Patrakar Parishad
Contact- 09869256875

No comments:

Post a Comment