Sunday, April 1, 2012


"भारतीय रेल का पुनरुत्थान - एक चिंतन"

'परिपूर्ण रेलवे समाचार' द्वारा "भारतीय रेल का पुनरुत्थान - एक चिंतन" जैसे अत्यंत समसामयिक विषय पर गुरुवार, 26 अप्रैल को वाय. बी. चव्हाण प्रतिष्ठान सभागृह, मुंबई में एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. इस सेमिनार में रेलवे के पांचो फेडरेशनों के पदाधिकारियों सहित रेलवे बोर्ड और जोनल रेलों के कुछ महाप्रबंधक भाग लेंगे. इसके अलावा हर बार की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में रेलकर्मी और सर्वसामान्य लोग भी इस महत्वपूर्ण सेमिनार में हिस्सा लेंगे. मुंबई और आसपास रहने वाले सभी रेलकर्मियों और यात्री संगठनों से यह अपील की जाती है कि वे भी इस अवसर पर उपस्थित रहकर अपना ज्ञानवर्धन करें. 'भारतीय रेल के पुनरुत्थान' के सन्दर्भ में यदि कोई अपने अमूल्य सुझाव देना चाहता है, तो वह अपने यह सुझाव हमें मेल कर सकता है.. वाजिब पाए जाने पर उन्हें प्रकाशित भी किया जाएगा. 
www.railsamachar.com
www.railsamacharenglish.com

No comments:

Post a Comment